
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पाली द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत बिन मां-बाप के दो बालिकाओं की शादी पर आज इन बालिकाओं को जरूरत का सारा सामान सुपर्द किया। दैनिक जीवन में काम आने वाले समस्त सामग्री आभूषण कपडे, शादी के वस्त्रों को आज को रेडक्रॉस समिति अध्यक्ष जगदीश गोयल, सचिव जिनेंद्र जैन की उपस्थिति में दोनो बालिकाओं को प्रदान किया गया। साथ ही बारात का भोजन की पूरी जिमेदारी ली।
मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पाली रेडक्रॉस द्वारा जिले की 14 बालिकाओं के शादी के अवसर पर पूरा सामान एवं उनका सहायता राशि भी दी जा चुकी। आज रेडक्रॉस सोसायटी पाली द्वारा अस्पताल परिसर पर रेड क्रॉस कार्यालय पर इन दो बालिकाओं की शादी के उपलक्ष में घरेलू सारा सामान सहित आभूषण सुपर्द किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पाली जिला चिकित्सा प्रभारी भी मौजूद रहे। पाली रेडक्रॉस सोसायटी की इस मानवीय पहल पर डीएम एल एन मंत्री एवं जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी पाली आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार