भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुआई करने वाले भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ओलंपिक क्वालीफाई के ट्रायल में हार गए है।
टोक्यो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को फ्रीस्टाइल 65 वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में रोहित कुमार ने 9-1 से हराया है। इस हार के बाद बजरंग पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो गए हैं।
𝐁𝐈𝐆
पेरिस ओलंपिक क्वॉलिफाई मैच में बजरंग पुनिया की हार हुई
बजरंग पूनिया को रोहित कुमार ने 9-1 के बड़े अंतर् और बुरी तरह से हराया
काश आंदोलन की जगह प्रेक्टिस किये होते pic.twitter.com/rzBgkt0UTx
— Hardik Bhavsar (Modi Ka Parivar) (@Bitt2DA) March 10, 2024
इससे पहले वह रविंदर के खिलाफ बेहद मुश्किल से जीत मिली थी। अगर रविंदर ने मुकाबले में चेतावनी से पॉइंट नहीं गंवाया होता तो पूनिया पहले ही मुकाबले में बाहर हो गए होते, लेकिन किस्मत से वो सेमीफाइनल में पहुंच गए।
वही, सेमीफाइनल में हारने के बाद बजरंग पूनिया ने गुस्से में एक और हरकत की। हार के बाद पूनिया गुस्से में तुरंत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के सेंटर से चले गए। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने बजरंग के डोप सैम्पल लेने की काफी कोशिश की, मगर वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रुके।
जानकारी के मुताबिक, बजरंग पूनिया ने ट्रायल्स की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी। ये ट्रायल्स इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले खेल मंत्रालय से निलंबित WFI इसका आयोजन करवा रही थी।
बता दे कि रविवार (10 मार्च, 2024) को ओलंपिक क्वालीफाई के ट्रायल में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को भी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले हारने के साथ ही बजरंग पुनिया और रवि दहिया पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो गए। दहिया पहले मुकाबले में अमन से 13-14 से हार गए। दहिया अगले मुकाबले में अंडर-20 एशियाई चैंपियन उदित से हार गए।
भारत ने अभी तक अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) के जरिये ही पेरिस ओलंपिक के लिए एक कोटा हासिल किया है। ट्रायल्स में जीतने वाले अन्य पहलवान जयदीप (74 किग्रा), अमन सहरावत (57 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), दीपक नेहरा (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) और सुजीत कलकल (65 किग्रा) हैं।