ओलंपिक क्वालीफाई के ट्रायल में हारे बजरंग पूनिया, पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर

3 Min Read

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुआई करने वाले भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ओलंपिक क्वालीफाई के ट्रायल में हार गए है।

टोक्‍यो ओलिंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट बजरंग पूनिया को फ्रीस्टाइल 65 वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में रोहित कुमार ने 9-1 से हराया है। इस हार के बाद बजरंग पेरिस ओलंपिक क्‍वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो गए हैं।

इससे पहले वह रविंदर के खिलाफ बेहद मुश्किल से जीत मिली थी। अगर रविंदर ने मुकाबले में चेतावनी से पॉइंट नहीं गंवाया होता तो पूनिया पहले ही मुकाबले में बाहर हो गए होते, लेकिन किस्‍मत से वो सेमीफाइनल में पहुंच गए।

वही, सेमीफाइनल में हारने के बाद बजरंग पूनिया ने गुस्से में एक और हरकत की। हार के बाद पूनिया गुस्‍से में तुरंत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के सेंटर से चले गए। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने बजरंग के डोप सैम्पल लेने की काफी कोशिश की, मगर वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रुके।

जानकारी के मुताबिक, बजरंग पूनिया ने ट्रायल्स की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी। ये ट्रायल्स इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले खेल मंत्रालय से निलंबित WFI इसका आयोजन करवा रही थी।

बता दे कि रविवार (10 मार्च, 2024) को ओलंपिक क्वालीफाई के ट्रायल में टोक्‍यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को भी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले हारने के साथ ही बजरंग पुनिया और रवि दहिया पेरिस ओलंपिक क्‍वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो गए। दहिया पहले मुकाबले में अमन से 13-14 से हार गए। दहिया अगले मुकाबले में अंडर-20 एशियाई चैंपियन उदित से हार गए।

भारत ने अभी तक अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) के जरिये ही पेरिस ओलंपिक के लिए एक कोटा हासिल किया है। ट्रायल्स में जीतने वाले अन्य पहलवान जयदीप (74 किग्रा), अमन सहरावत (57 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), दीपक नेहरा (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) और सुजीत कलकल (65 किग्रा) हैं।

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version