बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में मामी ने अपने पति को छोड़ भांजी से शादी कर ली है। दोनों में तीन साल से प्यार था और दोनों साथ में ही रहना चाहती थी। दोनों रिश्ते में है। बता दें कि सोमवार (12 अगस्त, 2024) को कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में दोनों ने शादी की है।
मामी और भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं। दोनों ने घर से भागकर शादी की है। अब पति-पत्नी बनी मामी और भांजी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल मामी व भांजी की शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
Bihar- गोपालगंज में मामी और भांजी ने की शादी, तीन साल से दोनों में था प्यार। pic.twitter.com/Bdm8budMIw
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) August 12, 2024
तीन साल से था चक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाने के बेलवा गांव की शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों पहले से ही विवाहिता हैं। शोभा कुमारी को अपनी भांजी सुमन से एक ही नजर में प्यार हो गया था। सुमन आए दिन अपने मामा के घर के जाती रहती थी। सुमन की शादी के बाद भी उसका अपनी मामी के घर जाना लगा रहता था। लेकिन किसी को शक नहीं हुआ कि दोनों के बीच दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चला और अब जाकर दोनों ने शादी रचा ली।
शादी का वीडियो आया सामने
बता दे, मामी और भांजी की शादी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मामी-भांजी ने कहा कि अब हम दोनों काफी खुश हैं। साथ ही दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। इसके अलावा वीडियो में उन्होंने कहा कि दोनों साथ में ही रहेंगे और कोई भी ताकत अब हमें जुदा नहीं कर सकती है।