राजस्थान के दांतराई कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भामाशाहों ने दिल खोलकर कर विद्यालय मे बालिकाओं के बैठने के लिए 40 फर्नीचर सेट एवं सरस्वती मंदिर के लिए सहयोग किया। बता दे विद्यालय के प्रधानाचार्य भंगवतसिंह सोलंकी ने बताया है कि भामाशाह शाह विमलभाई लेहरचंदजी ईगल गोत्र चौहान परिवार दांतराई (चेन्नई) ने बालिकाओं के बैठने के लिए 40 फर्नीचर सेट प्रदान किए एवं विधालय को एक कम्प्यूटर सैंट देने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने विधालय को फर्नीचर से सुसम्पन्न करवाने के लिए सहयोग का भी दिया भरोसा।
वही शाह ने बालिकाओं को अपने आप सशक्त और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। भामाशाह खुशालभाई लीलाराम जी सुथार ने बालिकाओं के कर्राटे खेल के लिए 10 पौशाकें भेंट की एवं विधालय परिवार की मंशा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में सरस्वती मंदिर बनवाने की घोषणा की। बात दे भामाशाह विमलभाई जैन एंव खुशालचंद सुथार का विधालय को निरन्तर सहयोग मिलता रहता है।
वही संस्था प्रधान भगवतसिंह सोलंकी एवं विधालय स्टाफ ने भामाशाहों का माला ,साफ़ा पहनाकर व प्रशंति भेंटकर सम्मानित किया। बता दे इस अवसर पर लेहरचंद पुरोहित, अशोक भाई मुथा, सहित कई गणमान्यों की उपस्थिति रही। वही संस्था प्रधान सोलंकी ने भामाशाहों व अभिभावकों का अपने बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: लेहरचंद पुरोहित