
Sojat। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत बगड़ी नगर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोजत एसडीएम मसिंगा राम जांगिड ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को उंचित दिशा निर्देश दिए। सोजत विकास अधिकारी सुरेश कविया ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विकास अधिकारी कविया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं को अपनाकर अपने जीवन में सुधार लाएं। शिविर में पेंशन से संबंधित आवेदन एवं वेरिफिकेशन, खाद्य सुरक्षा योजनाओं से संबंधित कार्य, म्यूटेशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सीमाज्ञान पत्र, प्रॉपर्टी पट्टा, शौचालय निर्माण हेतु आवेदन, पत्थरगढी, नामांतरण, रास्तों के प्रकरण सहित अन्य कई
जनकल्याणकारी कार्यों का निस्तारण किया गया।
इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी गुलाब चंद शर्मा, वार्ड सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार