प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर है. पीएम मोदी ने मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। अरब भाषा में ‘अहलान मोदी’ का मतलब ‘हैलो मोदी’ है। ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद के नारे से की।
पीएम मोदी ने कहा कि आज आपने अबू धाबी में इतिहास रच दिया है। ”संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न क्षेत्रों और भारत के विभिन्न राज्यों से लोग यहां एकत्र हुए हैं। फिर भी, सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन यह भावना गूँजती है- “भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ”आइए उन यादों को इकट्ठा करें जो जीवन भर मेरे और आपके साथ रहेंगी।”
पीएम मोदी ने कहा कि ”मैं यहां अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं और संदेश ये है कि भारत को आप पर गर्व है, आप हमारे देश का गौरव हैं, भारत को आप पर गर्व है।”
‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे प्रधानमंत्री का पद संभालने के तुरंत बाद 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की अपनी पहली यात्रा अच्छी तरह याद है। यह तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी। मुझे याद है कि हवाई अड्डे पर क्राउन प्रिंस, जो अब राष्ट्रपति हैं, ने अपने पांच भाइयों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया था। उस यात्रा के दौरान, मुझे तुरंत रिश्तेदारी का एहसास हुआ जैसे कि मैं अपने परिवार से मिल रहा हूँ।”
पीएम मोदी ने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित किया है। ये सम्मान भी सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है। आप सभी का सम्मान है। मुझे खुशी है कि अमीरात के साथियों ने भारतीयों को अपने दिल में जगह दी है, अपने सुख-दुख का साझीदार बनाया है। समय के साथ ये रिश्ता दिनोंदिन और मजबूत होता जा रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”जब साल 2015 में उनके सामने आप सब की ओर से यहां अबू धाबी में मंदिर का प्रस्ताव रखा तो वो तुरंत एक पल भी गंवाए बिना उन्होंने हां कर दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस जमीन पर लकीर खींच लेंगे…मैं दे दूंगा। अब अबू धाबी में इस भव्य-दिव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”आज एक-एक भारतीय का लक्ष्य, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। दुनिया का वो देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। वो देश हमारा भारत है। हमारा भारत…स्मार्ट फोन डेटा कंज्यूम करने में दुनिया में नंबर वन है। मुझे हर भारतीय के सामर्थ्य पर इतना ज्यादा भरोसा है कि इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है। मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।”
पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले 10 साल में यूएई की यह मेरी 7वीं यात्रा है। भाई शेख मोहम्मद बिन जायद भी आज एयरपोर्ट पर मुझे रिसीव करने आए। इससे उन्हें विशेष खुशी होती है। मुझे खुशी है कि हमें भारत में उनका चार बार स्वागत करने का अवसर मिला। कुछ दिन पहले वह गुजरात आए थे और लाखों लोग उन्हें धन्यवाद देने के लिए सड़कों पर एकत्र हुए थे।”
PM Shri @narendramodi addresses '#AhlanModi' event in Abu Dhabi, UAE. https://t.co/IMYaYv6nBt
— BJP (@BJP4India) February 13, 2024