बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक नया शो लेकर आ रही हैं। उन्होंने अपने शो ‘पोचर्स’ का एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है, जिसकी आलिया एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। ‘पोचर्स’ के अवेयरनेस वीडियो में वो खुद नजर आ रही हैं। ‘पोचर्स’ का अवेयरनेस वीडियो लगभग दो मिनट लंबा है और फॉरेस्ट ऑफिसर्स के एक ग्रुप से शुरू होता है जो जंगल में कुछ तलाशते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद फ्रेम में आलिया आती हैं, जिनके चेहरे पर ही दिख रहा है कि वो कितनी शॉक हैं। जंगल में बेहतर विजिबिलिटी के लिए इक्विपमेंट लगे हैं जिनके बीच से आलिया गुजरती हैं। उनकी आवाज में नैरेशन सुनाई देता है, ‘अशोक का मर्डर सुबह 9 बजे रिपोर्ट हुआ। इस महीने का तीसरा हादसा। उसके शरीर में प्राण नहीं थे, वो कटा-फटा हुआ था। अशोक बस 10 साल का था। उसने अपने हत्यारों को देखा तक नहीं।
उन्हें लगता है कि वो बच निकलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। बस इसलिए कि अशोक हम में से एक नहीं था, ये क्राइम छोटा नहीं हो जाता। क्योंकि हत्या तो हत्या है…’ जब नैराशन खत्म होता है तो कैमरा जमीन की तरफ घूमता है और सूखी पट्टियों के बीच एक हाथी की आकृति नजर आती है, और वहां खून फैला हुआ है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने ये अवेयरनेस वीडियो शूट करने के लिए जंगल में एक दिन से भी कम वक्त बिताया, लेकिन इतने में ही मेरी कंपकंपी छूट गई।’ अपनी पोस्ट में आलिया ने लिखा, ‘मर्डर इस मर्डर’ यानी हत्या तो हत्या है, और कहा कि वो जनता को ये पूरी कहानी दिखाने का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं। ‘पोचर्स’ को डायरेक्ट करने वाले रिची मेहता ने ‘दिल्ली क्राइम्स’ भी डायरेक्ट किया था।
पोचिंग का मतलब होता है जानवरों का अवैध शिकार, और इस एक्ट में शामिल लोगों को ‘पोचर्स’ कहा जाता है। ‘पोचर्स’ 23 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।