
मुंबई एक ऐसा मायानगरी शहर जहाँ कितनों के सपने बनते है और कितनों के सपने बिगड़ते हैं। इस मायानगरी में जब भी कोई आता है एक उम्मीद एक सपना लेकर आता है। कोई एक्टर बनना चाहता है, तो कोई एक सफल फिल्ममेकर। यह इंडस्ट्री किसी को रातों – रात स्टार बनाता है, तो कोई सालों तक अपनी किस्मत आजमाता है। 60 से 90 के दशक तक कई ऐसे एक्टर आए जिन्होंने ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया।
समय के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगे कई आरोप
समय जैसे- जैसे बीता इस इंडस्ट्री ने कई नए चेहरे बॉलीवुड को दिए। नए चेहरे के साथ मेकर्स ने पर कई आरोप भी लगे। चाहे बात कंगना रनौत की वो रही हो या दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो चमक- धमक दुनिया का कला सच भी सबके सामने रख दिया था। आए दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से नई कहानियां हमें सुने को मिलती है। अब इन कहानियों में ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले मशहूर डायरेक्टर ने भी बॉलीवुड को टॉक्सिक (Toxic) बताया है।
कौन है ये मशहूर डायरेक्टर
हालही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में उन्होंने बॉलीवुड को टॉक्सिक बताया है। साथ ही वो अब जल्द ही हिंदी फिल्मों से नाता तोड़ने वाले हैं। उन्होंने मुंबई छोड़ने का भी फैसला कर लिया है। ऐसे में यह सवाल सामने आ रहा है कि मुंबई छोड़कर अब वो कहां जाएंगे ? मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डायरेक्टर अब जल्द ही बेंगलुरु में शिफ्ट होंगे।
कुछ अलग करने की है चाह
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा – मैं कुछ क्रिएटिव वर्क के लिए साउथ इंडिया शिफ्ट होना चाहता हूँ। इस इंडस्ट्री में अब पहले जैसा कुछ नहीं रह गया है। हर कोई बस अब कैसे उनकी फिल्म ज्यादा कमाई कर पाए यही सोचता है। साउथ इंडिया के मेकर्स के साथ मैं काम करना चाहता हूँ। कुछ अलग तरह की फ़िल्में भी करूँगा। अनुराग कश्यप अब धीरे-धीरे साउथ इंडस्ट्री में अपने कद मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। वह विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘महाराज’ में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह जल्द ही हिंदी और तेलुगु फिल्म ‘डकैत’ में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।