
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना बेरोजगारों के लिए मददगार साबित हो रही है। इस योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में लाभार्थी परिवार को 125 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है खास बात यह है कि रोजगार के लिए लोगों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की रुचि ज्यादा देखने को मिल रही है। योजना के अंतर्गत स्वच्छता संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ ही शहर को सुंदर बनाने की कवायद जारी है।
राजकीय पीजी कॉलेज एनसीसी ग्राउंड में इंटरलॉक सहित रंगरोगन का कार्य करवाया गया, जो कार्य छात्रों के लिए अच्छा साबित हुआ। वहीं योजना के अंतर्गत शहर में सफाई सहित सरकारी भवनों, आदर्श स्टेडियम, महावीर नगर भवन,आत्मनिर्भर वार्ड आदि सरकारी स्थलों की चार दिवारी पर रंग से पुताई करने के साथ-साथ आकर्षण पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। वर्तमान में अम्बेडकर कॉलोनी स्थित भवन पर पेंटिंग कार्य किया जा रहा है।
शहरी श्रमिकों द्वारा स्वच्छत सर्वेक्षण तैयारियों को लेकर पैनिंग के मध्यम स्वच्छता जागरूक संदेश लिखवाए जा रहे है। इसमें एक और शहर की सुंदरता पर चार चांद लग रहे हे। नगर परिषद आयुक्त श्रवण सिंह राजावत ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार मुहैया कराने के साथ शहर को सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
प्रतिदिन श्रमिकों को नियोजित कर साफ सफाई सहित पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। शहरी योजना में कार्यरत कर्मचारी गणपत पटेल,रमेश चंद्र,कृष्णपाल,बजरंग बिरजू,चांदनी, रेखाराम, रमेश कड़ेला की ओर से प्रतिदिन श्रमिकों की हाजरी सहित कार्यों का निरक्षण किया जा जाता है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल