
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में दोस्ती और रिश्तों की कहानियां आम हैं, लेकिन कुछ रिश्ते खास होते हैं! अमीषा पटेल (Ameesha Patel), जिन्होंने कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी, हाल ही में अपने 25 साल पूरे करने के जश्न में डूबी हुई हैं। इस मौके पर उनकी डेब्यू फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके हालिया इंटरव्यू ने बटोरी।
एक इंटरव्यू में अमीषा ने अपने ‘खास दोस्त’ संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसने फैंस को चौंका दिया! उन्होंने बताया कि संजय दत्त उनके लिए बेहद ‘प्रोटेक्टिव और पजेसिव’ हैं। इतना ही नहीं, जब भी वह संजय दत्त के घर जाती हैं, तो उन्हें शॉर्ट्स या वेस्टर्न कपड़े पहनने की मनाही होती है। जी हां, संजय चाहते हैं कि अमीषा सिर्फ भारतीय परिधान – सलवार-कमीज में ही उनके घर आएं!
अमीषा ने बताया कि संजय दत्त उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत मासूम मानते हैं। उन्होंने कहा कि संजू हमेशा कहते हैं, ‘तू इस इंडस्ट्री के लिए बहुत भोली है! मैं तेरी शादी करवाऊंगा, लड़का ढूंढूंगा और तेरा कन्यादान भी करूंगा!’ जब अमीषा को संजय के साथ अपनी पुरानी तस्वीर दिखाई गई, जिसमें संजय उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं, तो उन्होंने और भी दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि संजू हमेशा उनके भले की सोचते हैं और उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। वह अक्सर उनका हाल-चाल पूछते हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते हैं। उन्होंने याद किया कि उनके जन्मदिन की एक खास पार्टी संजय दत्त के घर पर हुई थी, और तब भी वह सलवार-कमीज पहने हुई थीं।
बात करें उनके करियर की, तो अमीषा बीते कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर रही हैं। हालांकि, 2023 में वह गदर 2 में सनी देओल के साथ नजर आई थीं। अब खबरें उड़ रही हैं कि गदर 3 की प्लानिंग चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। क्या अमीषा फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करेंगी? फैंस को अब बस इंतजार है!