
देश के जाने -माने कवि सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के लिए बीते कई दिन बेहद ही ख़ास रहे हैं। दरअसल कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी ने शादी रचाई है। इस शादी में कई बड़े-बड़े कलाकार मौजूद रहे हैं। कुमार विश्वास की बेटी की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में भव्य तरह से की गई। इस शादी में कुमार विश्वास के अनोखे अंदाज देखने को मिले। जिसके अब सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
बीते साल हुआ था रोका
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी पवित्र खंडेलवाल के साथ हुई है। बीते साल ही दोनों का रोका हुआ था। दोनों एकसाथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अग्रता शर्मा की शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है। संगीत सेरेमनी के दौरान सोनू निगम और कैलाश खेर ने भी धमाल मचाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस शादी के लिए 200 मेहमानों को न्योता भेजा गया था।
कुमार विश्वास ने की अपनी जिम्मेदारी पूरी
सोशल मीडिया पर अग्रता शर्मा की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। साथ ही फोटोज और वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस का कहना है कि बेटी की शादी करवा कर कुमार विश्वास ने अपना सपना पूरा कर लिया है। अगर हम अग्रता शर्मा के वेडिंग लहंगे के बारे में बात करे तो, लाल रंग के लहंगे में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने ने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। वही उनके पति पवित्र खंडेलवाल ने गोल्डन शेरवानी में गजब ढ़ा रहे थे।
रिसेप्शन पार्टी पर पहुंचे यह कलाकार
अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की रिसेप्शन पार्टी पर पीम मोदी से लेकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी नजर आए। आपको बता दें, पिछले दिनों डॉ. कुमार विश्वास ने कविता के साथ सबके अपने राम कार्यक्रम के साथ कथावाचन शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, टीवी एक्टर शैलेंद्र लोढ़ा ने भी अपनी मौजूदगी से रिसेप्शन पार्टी पर चार चाँद लगाया।