बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई है। बीते दिनों खबर आई थी कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ ब्रेकअप हो गया है। लेकिन इस बीच ही अब एक्ट्रेस की एंट्री अजय देवगन ( Ajay Devgan) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) में हो गई है।
इस हफ्ते शुरू होगी गाने की शूटिंग
तमन्ना भाटिया ने अपने डांस के मूव्स से हमेशा ही फैंस के दिलों को छू लिया हैं। वही अब एक्ट्रेस के रेड 2 की खबर ने उनके फैंस को काफी ज्यादा बेसब्र बना दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो, यह एक हाई लेवल का एनर्जी सांग रहने वाला है जो आपको थिरकने में मजबूर कर देगा। यह गाना सिर्फ फिल्म के प्रमोशनल ट्रैक के लिए इस्तमाल किया जाएगा। लेकिन इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस स्क्रीन नहीं शेयर करेंगी।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म रेड 2 की कहानी ईमानदार आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक पर आधारित है। फिल्म में रितेश देशमुख नेगेटिव किरदार में है। जहाँ अमय पटनायक दादाभाई यानी (रितेश देशमुख) के घर में 75 वी बार रेड डालते हैं। जिसके बाद बदले की कहानी शुरू होती है। टीजर में कई दमदार डायलॉग्स भी हमें सुनने को मिलते है।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन स्टारर यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म में आपको अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल, वाणी कपूर और यशपाल शर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। फिल्म के टीजर के बाद से अब फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।