Hera Pheri 3 के फैंस को लगा झटका, फिल्म को लेकर मेकर्स ने दिया अपडेट

2 Min Read
Hera Pheri 3 के फैंस को लगा झटका

बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों का जिक्र जब – जब होता है तो, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) का नाम जरूर शामिल होता है। लेकिन अब इस फिल्म के सीक्वल यानी हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा नया अपडेट दे दिया है।

फिल्म को लेकर प्रियदर्शन ने दिया अपडेट

हालही में डायरेक्टर प्रियदर्शन एक ने एक बातचीत के दौरान कहा कि – हम जल्द से जल्द फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा करेंगे। अगले साल तक फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो जाएगी। फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना काफी ज्यादा मुश्किल है ,क्यूंकि इस फिल्म से लोगों के काफी ज्यादा इमोशन जुड़े हुए हैं। फिल्म की रिलीज का अंदाजा साल 2027 लगाया जा रहा है लेकिन, मेकर्स की ओर से इस बात पर कोई भी नया अपडेट सामने नहीं आया है।

कौन – कौन से स्टार कास्ट आएंगे नाजर

फिल्म हेरा फेरी 3 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। मेकर्स ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट बेहद ही अलग तरह से किया था। डायरेक्टर के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि मैं आपके साथ हेरा फेरी 3 करना चाहता हूँ। क्या आप तैयार हैं ? इस पर डायरेक्टर ने अपनी हामी भरी थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version