क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नताशा के बाद फैंस का मानना है कि हार्दिक नए प्यार की तलाश में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) की इस हरकत ने हार्दिक संग डेटिंग की खबरे तेज कर दी है। सोशल मीडिया पर जैस्मीन का नया वीडियो वाला हो रहा है। जिसके बाद फैंस का अंदाजा सच होते नजर आ रहा है।
परिवार वाले बस में सवार हुई जैस्मीन
बीते दिन आईपीएल में केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच देखा गया था। इस मैच को जैस्मीन वालिया देखने पहुंची थी। इस दौरान जैस्मीन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। मैच खत्म होने के बाद जैस्मीन वालिया मुंबई इंडियन के खिलाड़ी के परिवार वाले बस में बैठती नजर आई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जैस्मिन का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस के लिए खुश हुए फैंस
हार्दिक के फैंस क्रिकेटर को लेकर बेहद खुश हैं कि एक्टर अब अपने लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें, बीते साल हार्दिक और जैस्मिन ग्रीस में छुट्टी मनाते दिखे थे। दोनों की तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया था। नताशा संग हार्दिक का बीते साल ही तलाक हो गया था। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी।