
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की लाड़ली बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। लेकिन इस बार रिद्धिमा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। दरअसल एक्ट्रेस अब जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि रिद्धिमा की फिल्म का टाइटल अभी तक सेलेक्ट नहीं हुआ है। लेकिन एक्ट्रेस के इस फिल्म में उनकी माँ यानी एक्ट्रेस नीतू कपूर भी नजर आने वाली है। तो चलिए जानतें हैं कि इस फिल्म को लेकर क्या कुछ है अपडेट
कपिल शर्मा संग जमेगी जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। रिद्धिमा और कपिल शर्मा के इस फिल्म की जिम्मेदारी डायरेक्टर आशीष आर मोहन ने ली है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ – साथ इमोशन भी हमें देखने को मिलेगा। यह फिल्म की शूटिंग मई के महीने में शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में जल्द शुरू होगी। रिद्धिमा कपूर पिछले साल नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में नजर आयीं थी जिसके बाद फैंस उनको पर्दे पर देखने को काफी ज्यादा बेसब्र है।
क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट
आखिरीबार कपिल शर्मा को फिल्म किस किस प्यार करूं’ में देखा गया था। यह फिल्म को कपिल के फैंस ने खूब पसंद किया था। वही अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किस प्यार करूं 2’ की अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि एक्टर को इस फिल्म से फैंस कितना प्यार देती है।