
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) का ट्रेलर बीते दिन रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने इस फिल्म को मजेदार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म के ट्रेलर में एक लव स्टोरी दिखाई गई है। जिसमे लव बर्ड्स अपने हल्दी के रस्म से परेशान रहते हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जमकर तारीफ हैं। क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानतें हैं।
मजेदार है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत ही हल्दी की रस्मों से होती है। जहाँ राजकुमार राव की शादी उसकी प्रेमिका से हो रही होती है। लेकिन इस सब रस्मों के बीच ही कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है। हल्दी वाला दिन उसकी जिंदगी में बार – बार आने लग जाता है। जिसकी वजह से वो परेशान हो जाता है। वो समझ नहीं पता है कि उसकी जिंदगी हल्दी वाले दिन पर ही क्यों रुक जाती है। ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी बेहद ही जबरदस्त होने वाली है।
सोशल मीडिया पर क्या है रिएक्शन
सोशल मीडिया पर भूल चूक माफ के यह ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मिनटों में ही इस फिल्म के ट्रेलर को काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी हमें देखने को मिली है। फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी दिनेश विजान ने निभाई है। पहले इस फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह फिल्म अब 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।