देशभक्ति की भावना से सराबोर ‘बॉर्डर 2’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार विजय दिवस के खास मौके पर रिलीज़ कर दिया गया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने वाले इस दिन पर टीज़र का आना, दर्शकों के लिए किसी भावनात्मक तोहफे से कम नहीं रहा। टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर मानो देशभक्ति की लहर दौड़ गई और हर तरफ सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ की चर्चा होने लगी।टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म के टीज़र को देखते ही नेटिज़न्स ने इसे “ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग” करार दे दिया। मल्टी-स्टारर कास्ट से सजी इस फिल्म में सनी देओल की दमदार मौजूदगी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनका आइकॉनिक डायलॉग —“आवाज़ कहाँ तक जानी चाहिए?”रिलीज़ के कुछ ही पलों में वायरल हो गया।दर्शकों ने वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की। कई यूज़र्स ने इसे इन कलाकारों का अब तक का करियर-बेस्ट परफॉर्मेंस बताया। युद्ध के दृश्य इतने प्रभावशाली और तीव्र हैं कि वे दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देते हैं और मन में गर्व व देशभक्ति की भावना जगा देते हैं।सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा,“1000 CR Loading”,तो वहीं दूसरे ने कहा,“सनी देओल की आवाज़ शेर की दहाड़ है।”कई कमेंट्स में लिखा गया What a teaser! Goosebumps guaranteed”,जो इस बात का सबूत है कि टीज़र ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है।कई फैंस ने यह भी कहा कि सभी कलाकारों ने भारतीय सैनिकों के त्याग, साहस और जज़्बे को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। टीज़र में दिखाई गई भावनात्मक गहराई और देश के लिए बलिदान की भावना दर्शकों को सैनिकों के संघर्ष से जोड़ती है।‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता का मजबूत प्रोडक्शन सपोर्ट मिला है, जबकि निर्देशन की कमान संभाली है अनुराग सिंह ने। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता, सम्मान और अदम्य साहस की विरासत को आगे बढ़ाती नज़र आएगी।देशभक्ति, साहस और बलिदान की इस भव्य गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में तूफान मचाने आ रही है।
सोशल मीडिया पर छाया देशभक्ति का जज़्बा, ‘Border 2 के टीज़र ने मचाया तहलका; नेटिज़न्स बोले “1000 करोड़ लोडिंग”
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment
