भीलवाडा (Bhilwara) वैष्णव बैरागी सेवा समिति गुलाबपुरा की बैठक अध्यक्ष महंत दाता सांवरा धाम जगदीश दास बैरागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे आने वाली 9 जनवरी 2026 को रामानंदाचार्य जयंती धूमधाम से व भव्य जुलूस शोभायात्रा के साथ मनाने का निश्चय किया गया। साथ ही बैठक मे वैष्णव युवा समिति के नए युवा अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया जिसमे अरविंद वैष्णव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। संरक्षक रघुवीर वैष्णव, सचिव राजाराम वैष्णव, उपाध्यक्ष सितपाल वैष्णव, सुनील वैष्णव, संगठन मंत्री अजय वैष्णव नियुक्त किये गए। इस अवसर पर सेवा समिति के सचिव एडवोकेट लक्ष्मीनारायण वैष्णव, उपाध्यक्ष बद्री दास, पंडित हनुमान प्रसाद, सूर्य प्रकाश वैष्णव, कन्हैया लाल वैष्णव, रामानंदाचार्य उत्सव समिति संयोजक राजू वैष्णव पत्रकार, दिनेश, डालचंद वैष्णव, दुष्यंत, राजेश वैष्णव, रुपेश, शंकर, गणेश, पवन, सोनू वैष्णव, श्रीराम वैष्णव सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।
रिपोर्ट -पंजक पोरवाल
