सोजत रोड (Sojat Road) एकबार तो उपमुख्यमंत्री का काफिला महाराणा प्रताप चौराहे से आगे निकल गया व भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण हाथों में माला लिए खड़े रह गए। जब उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को एक किलोमीटर आगे जाने पर जानकारी मिली तो नेहरूपार्क से आगे से वापस महाराणा प्रताप चोराहे पहुँची और सभी का धन्यवाद दिया।इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सिरियारी स्थित भिक्षु समाधि स्थल पर दर्शन किए, तत्पश्चात कंटालिया पहुँचकर वहाँ प्रवास कर रहे आचार्य श्री महाश्रमण से आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके बाद सोजत रोड पहुँचने पर महाराणा प्रताप चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने 51 किलो के पुष्पहार से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर जयसिंह सांखला, जयनारायण गहलोत, अनिल शर्मा, भंवरलाल सैनी, विनय शर्मा, राजेंद्र सिंह सांखला,मोहन सिंह पंवार,संजय सिंह,ओमप्रकाश मंडोरा,अशोक जांगला,सुशीला देवी,कमला चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।थानाधिकारी कमला लौहार सहित पुलिस जाप्ता मुस्तेद रहा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
