रेवदर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में स्थानीय संघ रेवदर क्षेत्र के द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर के तीसरे दिवस विधायक मोतीराम कोली (Motiram Koli) ने भ्रमण कर प्रशिक्षण ले रहे स्काउट का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस मुख्य अतिथि विधायक मोतीराम कोली ने झंडारोहण किया व स्काउट को संबोधित कर संबलन प्रदान किया। कैंप को संबोधित करते हुए विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि संपूर्ण जिले में रेवदर स्थानीय संघ की स्काउटिंग सर्वश्रेष्ठ है और प्रत्येक स्काउट पशु- पक्षियों का मित्र व पर्यावरण प्रेमी होता है।
साथ ही विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं विपदाओं से संघर्ष कर लड़ने की क्षमता रखता है। विधायक मोतीराम कोली ने ट्रेनिंग व अपनी सेवाएं और सहयोग दे रहे समस्त प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद देकर उत्साहवर्धन किया। एडवांस स्काउटर मनोज नालिया ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर में सभी ट्रेनर्स द्वारा तीसरे दिवस का पाठ्यक्रम जैसे अनुमान लगाना, द्वितीय व तृतीय सोपान की गांठें व दक्षता बैज, शिविर कला, स्काउट पोशाक आदि पूरा करवाया गया। स्थानीय संघ सचिव बाबूलाल सैनी ने मुख्य अतिथि मोतीराम कोली व उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर स्काउट की समस्त गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।
कैंप में शिविर संचालक भंवर सिंह दहिया, सचिव बाबूलाल सैनी, ट्रैनिंग काउंसलर मनोज नालिया, बलवीर रुलानिया, कमलेश संत, लाजपत विश्नोई, जिगर एस बोरिसा, गाइडर सुजाता, रामेश्वर जाट, भैराराम, धारा सिंह, धर्माराम मेघवाल, महिपाल सिंह, अर्जुन लाल, जोगाराम, लक्ष्मण राम सहित रोवर्स किशन कुमार, विजय कुमार, पारस भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
रिपोर्ट – विक्रम कुमार डाबी