कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में मातम का माहौल छा गया है। इस हमले में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। जिसमे दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस घटना की कड़ी निंदा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई सितारों ने इस घटना को लेकर शोक जताया है। वही अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
फिल्म को बैन करने की है मांग
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब फवाद खान की फिल्म को में बैन करने की मांग की जा रही है। पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा – भारत में पाकिस्तानी एक्टर को बैन कर देना चाहिए। वही दूसरे यूजर ने लिखा आखिर कब तक हम ऐसे एक्टर को प्रमोट करते रहेंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म अबीर गुलाल एक रोमांटिक ड्रामा लव स्टोरी है। इस फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सीमा पार की लव स्टोरी को दिखाया गया है। इसके अलावा इस फिल्म को भारत नवनिर्माण सेना ने भी भारत में बैन करने की मांग की है। सितारों से सजी इस फिल्म में आपको वाणी और फवाद के अलावा फरीदा जलाल, सोनी राजदान जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, यह पहली दफा नहीं है जब फवाद खान की फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। इसे पहले साल 2016 में भी उरी हमले के बाद करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर भारी विवाद हुआ था। क्यूंकि इस फिल्म में फवाद खान थे।