बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं Madhuri Dixit और Tripti Dimri, ओटीटी पर रिलीज होगी यह फिल्म

3 Min Read

तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं। हालही में एक्ट्रेस आशिकी 3 फिल्म में नजर आने वाली थी लेकिन किसी कारण वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। वही अब एक बार फिर हमें बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस (Madhuri Dixit) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की जोड़ी एकसाथ देखने को मिलने वाली है।

यह कॉमेडी फिल्म होगी ओटीटी पर रिलीज

ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम “माँ बहन” बताया जा रहा है। फिल्म का जॉनर कॉमेडी होने वाला है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली है। इस फिल्म को पॉपुलर डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में रवि किशन और धारणा दुर्गा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

माधुरी ने इंटरव्यू के जरिए दिया था हिंट

हालही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा था कि – मैं इस साल कुछ नया करने जा रही हूँ। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। यह मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाला है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर ही हिंट दिया था।

तृप्ति डिमरी के अपकमिंग फिल्में

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस को इन दिनों कई फिल्मों के ऑफर किए जा रहे है साथ ही कई ऐसी भी फ़िल्में हैं जिस पर फिल्म मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत चालू है। फिल्म माँ बहन की कहानी क्या होगी इस बात की अधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस तीनो ही चीजे देखने को मिलेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version