पॉपुलर यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) इन दिनों कानूनी पेचों में बहुत ही बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (Indias Got Latent) के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए गए हैं। वही रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के बाद अब होगी राखी सावंत (Rakhi Sawant) से पूछताछ, दरअसल महाराष्ट्र साइवर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है।
साइबर सेल ने भेजा राखी सावंत को समन
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट एक एपिसोड में नजर आईं थी। इस वजह से एक्ट्रेस के कई स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर बवाल खड़े किए थे। वही एक्ट्रेस के यह एपिसोड को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। अब इस एपिसोड की वजह से राखी सावंत को महाराष्ट्र साइवर सेल ने समन भेजा है। एक्ट्रेस को 27 फरवरी के दिन अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है। वही इसे पहले रणवीर इलाहाबादिया और आशिष चंचलानी को पुलिस ने 24 फरवरी को बुलाया है। समय रैना इस वक़्त देश से बाहर हैं उन्होंने 17 मार्च तक साइबर सेल से समय माँगा है लेकिन पुलिस ने इसे इनकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाते कहा था कि, जिस वक़्ति के दिमाग में गंदगी भरी हुई है, हम उसकी दलील क्या सुनें ? इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश भी जारी किया कि रणवीर बिना किसी सूचना के देश से बाहर नहीं जा सकेंगे और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है।