Barmer जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के पनोरिया गांव में एक युवक द्वारा पहले सोशल मीडिया पर स्वयं का वीडियो बनाकर फिर टांके में कूद कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दे इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाखासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां परिजनों की मौजूदगी में शव को टांके से बाहर निकाला गया।
दरअसल बता दे मृतक राणा राम पुत्र देदाराम जाट ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें उसने तीन व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वही बाखासार थाना प्रभारी विशन सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और मामले के संबंध में पूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार कुछ युवकों द्वारा पैसों की मांग को लेकर उसे बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी इसी से परेशान होकर आज युवक ने पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर तीन लोगों पर आरोप जताया और इसके बाद वही नजदीकी पानी के टांके में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक शव नहीं उठाया जाएगा, जिसके बाद पुलिस परिजनों से समझाइस कर रही है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल