जैसलमेर। केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल रामगढ़ के कक्षा आठवीं व नवमीं के छात्रों ने छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को जैसलमेर में स्थित वॉर म्यूजियम का भ्रमण किया। प्राचार्य सुधांशु सेठ ने बताया की संगीत शिक्षिका अंजू कुमारी, प्राथमिक शिक्षिका गुंजन एवं छात्र पुलिस कैडेट प्रभारी अरबिन्द प्रताप सिंह नागर के मार्गदर्शन में छात्रों ने भारतीय सेना से जुड़े वॉर म्यूजियम का भ्रमण किया। इस दौरान म्यूजियम में उपस्थित स्टाफ ने भारतीय सेना का इतिहास बताते हुए बच्चों के मन में देश भक्ति की भावना पैदा कर दी और देश के लिए हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा दी। बच्चों ने म्यूजियम में रखे हथियार , गाड़ियाँ व् 1971 में शामिल होने वाले सेनानियों की तश्वीर देखी व् भविष्य में सेना में जाकर देश की सेवा का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा