थार नगरी बाड़मेर (Barmer) जिले के चौहटन सर्किल पर रविवार (4 अगस्त, 2024) की शाम के समय PHED पंप हाउस में रखे क्लोरीन गैस में एक टैंक से गैस लीकेज होने के बाद शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर निशांत जैन, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना, जलदाय विभाग के अधिकारी, नगर परिषद और सिविल डिफेंस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। हालातो को देखते हुए आसपास के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
वही गैस के लीकेज को कंट्रोल करने के लिए जेएसडब्ल्यू और केयर्न कंपनी के साथ रिफाइनरी से भी विशेष लोगों को मौके पर बुलाया गया। करीब 5 से 6 घंटे बाद टैंक को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर राहत महसूस हुई। इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि PHED के पंप हाउस में रखे सिलेंडर में से गैस लीकेज हुई उसको कंट्रोल करने के लिए केयर और जेएसडब्ल्यू कंपनी से टीम को बुलाया गया। साथ ही आसपास के रास्ते बंद करवाई गई। इसके बाद स्थिति को कंट्रोल में किया गया।