राजस्थान। थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर एक भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश की। जानलेवा हमले में परिवार के महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को चोटें आई। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस विभाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस मौके पर पहुंचे और मौके से कब्जा करने के लिए ले गए कंटेनर हाइड्रो क्रेन सहित लाठियां कुल्हाड़ी मौके से जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर के नेहरू नगर निवासी दिनेश सारण पुत्र अचलाराम आज शाम को अपने घर पर बैठे थे तभी कंटेनर हाइड्रा क्रेन लेकर तीन-चार दर्जन बदमाशों ने उनके प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। तब महिलाओं व घर के अन्य लोगों ने विरोध किया जिसके बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए लाठि और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर परिवार के लोगों के सिर फोड़ कर पांव तोड़ दिए।
परिवार के लोगों का कहना है कि वह 50 साल से ज्यादा समय से यहां निवास कर रहे हैं। और आज अचानक बदमाशों ने हमला कर महिलाओं के साथ मारपीट की और भूखंड पर कब्जा करने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस व एडिशनल एसपी जसाराम मौके पर पहुंचे।
मौके से बदमाशों द्वारा कब्जा करने के लिए ले गए कंटेनर हाइड्रा क्रेन को जब्त किया है और मौके से जानलेवा हमले में प्रयुक्त लाठियां कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में बदमाशों को चिन्हित कर दिया गया है और जल्दी उनको गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर