भीलवाड़ा। कंधे से कंधा मिलाकर महिला सशक्तिकरण का बिगुल बजाते हुए चंदनबाला महिला मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारणी पदाधिकारियों ने अध्यक्षा बाबेल के साथ समारोह में शपथ ग्रहण ली। शुक्रवार को दोपहर अहिंसा भवन शास्त्रीनगर में श्री चंदनबाला महिला मंडल की शपथ विधी कार्यक्रम रखा गया।
समारोह के मुख्य अतिथि हेमन्त आंचलिया, अशोक पोखरना की अध्यक्षा में चंदनबाला महिला मंडल की निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्षा नीता बाबेल, प्रमुख संरक्षिका मंजु पोखरना, मंजु बापना, प्रमुख सलाहकार उमा आंचलिया, कांता छाजेड़, मंत्री रजनी सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़ ,उपाध्यक्ष वीनिता बाबेल, अनु बापना, लाड़ पीपाड़ा, सहमंत्री कोमल सालेचा संगठन मंत्री निशा बापना प्रचार-प्रसार मंत्री रश्मि लोढ़ा, शिक्षा मंत्री सरोज मेहता आदि पदाधिकारियों को संध्या पामेचा ने शपथ दिलवाई।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्षा नीता बाबेल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पद सेवा के लिए होता है ना कि स्वार्थ सिद्वी के लिए। सभी को साथ लेकर चलेगे तभी मंडल आगे बढ़ पाऐगें और समाज मे हम मान सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करके महिलाओं का नाम रोशन कर पाएंगे। पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने मंडल की बहनो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों और उनके योगदान को मान्यता देकर ही एक प्रगतिशील और संतुलित समाज का निर्माण किया जा सकता है।
शपथ ग्रहण समारोह में अहिंसा भवन के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल, दिनेश मेहता विनोद बोहरा, ओमप्रकाश सिसोदिया, हुक्मीचंद खटोड़, जितेश चपलोत शांति भवन के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ मंत्री सुशील चपलोत, ललित बाबेल आदि अतिथि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
शपथ ग्रहण समारोह का संचालन अंजना छाजेड़ ने किया तथा कार्यक्रम के प्रांरभ मे मंगलाचरण आशा रांका और नीलू खटोड़ की टीम ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिर्थियो और समारोह मे पधारे गणमान्य मेहमानों का अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर अमर सिंह बाबेल, प्रशांत बाबेल, पीयूष बाबेल, साहिल, सिद्धार्थ बाबेल, शशि जैन, कुसुम मेहता, वंदना लोढ़ा, आशा संचेती, स्नेहलता बोहरा, उषा, साक्षी, प्रियंका बाबेल, प्रियंका, बिंदु बापना, सीमा तातेड, मीना कोठारी, मधु सांड आदि कई मण्डल की बहने उपस्थित थी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा