सिरोही। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शंकरलाल माली ने कहा कि इस बार की शोभायात्रा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार निकल रही है। देश अभी राममय वातावरण की अनुभूति कर रहा है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि इस बार की शोभायात्रा गुणवत्तापूर्ण नैतिकतापूर्ण होकर सुव्यवस्थित हो। राष्ट्र में स्व की स्थापना होने के लिए कार्य को महत्व देते हुए स्वयम के यश को भूल एक एक कार्यकर्ता को इस कार्य में लगना होगा।
वे बुधवार रात्रि में रामझरोखा स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित राम जन्मोत्सव मनाने के लिए आयोजित समग्र सनातन समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षों तक चले संघर्ष में हमारे पूर्वजों के बलिदानों के परिणाम से हमें ये गौरवशाली दिन देखने को मिला है।
इसलिए 17 अप्रेल को प्रभु राम के प्राकट्य उत्सव भव्य ओर विशाल हो इसकी समग्र सनातन समाज तैयारी करे। आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डा. जगदीश आर्य की अध्यक्षता में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सनातन समाज के सभी वर्गों ने मोहल्ला वाईज समिति गठित कर अपने अपने मोहल्ले की आकर्षक झांकी बनाने का निर्णय लिया।
वर्मा ने बताया कि सिरोही शहर के 27 मोहल्लों व विभिन्न समाजों की झाकियां शोभायात्रा में शामिल होंगी। इसके लिए सभी मोहल्ला समितियां 10 अप्रेल तक अपने अपने मोहल्ले में रामजन्मोत्सव मनाने को लेकर बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। वर्मा ने बताया कि बैठक में आयोजन निमित कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे शहर को रंगोली, झंडियों, बैनरों से आकर्षक रूप से सजाने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। वर्मा ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विश्व हिंदू परिषद जालोर विभाग मंत्री शिवलाल सुथार ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा समाज में जागृति के साथ अच्छा संदेश देने वाली होनी चाहिए उन्होने कहा कि सभी झांकियां धर्म, राष्ट्र, समरसता का भाव ,सनातन संस्कृति जागरण के साथ रामत्व का भाव जगाने वाली हो। सुथार ने कहा कि संत वाल्मीकि, संत रविदास भीमराव अंबेडकर, एकलव्य सहित झांकियां सहित सभी समाज के लोग हिस्सा लेवें तभी इस दिव्य आयोजन की सार्थकता होगी।
वर्मा ने बताया कि राम जन्मोत्सव को लेकर राम महोत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष शिवलाल जिनगर, कार्याध्यक्ष चित्रलेखा जोशी, संरक्षक शांतिलाल माली सवना, संरक्षक दलपत पुरोहित मंडवारिया, उपाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह आड़ा, हीरालाल माली, मदन सेन, भरत छिपा, माधु सिंह आकुना कार्यक्रम महामंत्री शिवलाल सुथार, कार्यक्रम संयोजक जय गोपाल पुरोहित एवं कोषाध्यक्ष कपिल त्रिवेदी को मनोनित किया गया। इस अवसर पर शहर के सभी समाज के लोग व मातृशक्ति उपस्थित थे।