भीलवाड़ा। चंदनबाला महिला मण्डल बापूनगर द्वारा शुक्रवार (5 अप्रैल, 2024) को उत्साह के माहौल में होली स्नेह मिलन (गेट टू गेदर) समारोह मनाया गया। इस दौरान सदस्यों के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ओर सभी के चेहरों पर पर्व की खुशियां छाई हुई थी। सभी सदस्यों ने शुरू में एक-दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी ओर सबके जीवन में खुशहाली की कामना की।
मण्डल की अध्यक्ष आशा चौधरी एवं मंत्री रेखा नाहर के निर्देशन में हाउजी गेम व विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उपाध्यक्ष भावना कर्नावट एवं कोषाध्यक्ष सपना खमेसरा ने बताया कि समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से पांच लक्की ड्रॉ व दस सरप्राइज गिफ्ट निकाले गए।
वर्षीतप की आराधना कर रही सुश्राविका श्रद्धा मेहता के तप की समारोह के दौरान चौबीसी के माध्यम से अनुमोदना की गई एवं चंदनबाला महिला मण्डल बापूनगर की ओर से उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया। मण्डल की संरक्षक लीला बाफना ने अध्यक्ष आशा चौधरी एवं मंत्री रेखा नाहर का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
होली स्नेह मिलन समारोह के दौरान संरक्षक लीला बाफना, मार्गदर्शक स्नेहलता चौधरी, अंगूरबाला मुणोत, नीता मेहता, विजया मेहता, आशा तातेड़, अनिता सेठिया, हेमलता सियाल, सरिता गुगलिया, संतोष पामेचा, पिंकी कोठारी, पुष्पा बुलिया सहित कई सदस्य उपस्थित थी। सभी का स्वागत मण्डल की अध्यक्ष आशा चौधरी ने किया। आभार मण्डल की मंत्री रेखा नाहर ने जताया।