पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को 72 फीट बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर एक थार बेकाबू होकर डिवाइडर क्रॉस कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा में सोजत के दो व्यापारी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हादसा इतना भीषण था कि थार जीप के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में घायलों के परिजन और परिचित बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया- हादसा मंगलवार दोपहर हाईवे पर 72 फीट बालाजी मंदिर के पास हुआ। थार जीप असंतुलित होकर डिवाइडर क्रॉस कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में सोजत सिटी धोलीवाड़ी का बास निवासी सुधीर टांक पुत्र मनीष टांक और सोजत सिटी के दिल्ली दरवाजा रोड निवासी वरुण सांखला पुत्र प्रकाश सांखला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले पाली के निजी हॉस्पिटल ले गए। बाद में बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर किया गया
रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल
हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में सोजत सिटी से घायलों के परिजन और परिचित पहुंचे, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थी। युवकों की हालत गंभीर देख उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने संभाला।