पाली में घर के बाहर खेल रहे एक पांच साल के बच्चे को युवक पकड़ कर सुनसान फैक्ट्री में ले गया। जहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। मासूम को परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। मासूम की बॉडी पर जगह-जगह मारपीट के निशान नजर आए। कोतवाल किशोरसिंह भाटी ने बताया- पाली शहर के सिपाहियों का मोहल्ले में रहने वाले अख्तर अली पुत्र हाजी रसीद अली ने रिपोर्ट दी।
बताया कि 23 मार्च की शाम करीब पांच बजे उनका पांच साल का भतीजा मोहम्मद अली पुत्र हाजी शहजाद घर के सामने दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान मोहल्ले में ही रहने वाले 26 साल के अकबर पुत्र फकीर मोहम्मद भिश्ती उसे पकड़कर फैक्ट्री में ले गया और उसे बुरी तरह पीटा।
मासूम के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। दूसरे बच्चों ने जानकारी दी तो वे फैक्ट्री में गए और मासूम को बचाया, वरना आरोपी फैक्ट्री में बने कुएं या होद में बच्चे को फेंक उसकी जान भी ले सकता था। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया मासूम को ले जाते हुए
आरोपी मासूम को पकड़कर बंद फैक्ट्री में ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। परिजनों ने ये फुटेज भी पुलिस को सौंपे। आरोपी ने मासूम से क्यों और किस लिए इतनी बेरहमी से पीटा। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।