कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली ने मंगलवार ( 5 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जस्टिस गांगुली ने कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। बता दे कि जस्टिस गांगुली ने रविवार (3 मार्च) को इस्तीफे का ऐलान किया था।
दावा किया जा रहा है कि वह लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर तामलुक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह किस राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे।
बता दे, सोमवार (4 मार्च) को जस्टिस अभिजीत गांगुली का आखिर दिन था। उन्होंने अपने लंबे न्यायिक करियर का अंतिम फैसला सुनाया। इसके बाद वे अपने कक्ष से निकल गए। गांगुली का आखिर फैसला ईस्ट मेदिनीपुर जिले के एक न्यायाधीश को बर्ख़ास्त करने करने से जुड़ा हुआ था। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम को उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की।
खबरों के मुताबिक, सोमवार को अभिजीत गांगुली दोपहर 2.47 बजे अपनी कोर्ट से निकले। अंतिम बार उनसे मिलने के लिए वहां जुटे आम लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। जस्टिस गांगुली ने कोर्ट में मौजूद लोगों से कहा कि मेरा काम यहीं खत्म हो गया है। अब मैंने कुछ और करने का फैसला किया है।