हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों की तबियत बिगड़ गई। रेस्टोरेंट में जिसने भी माउथ फ्रेशनर खाया, उसके मुंह से खून निकलने लगा। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है है।
दरअसल, दरअसल, अंकित कुमार नाम का शख्स अपनी वाइफ और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए खेड़कीदौला सेक्टर 90 के लाफारेस्टा रेस्टोरेंट में गया था। खाना खाने के बाद रेस्तरां कर्मचारी ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया था। आरोप है कि जैसे ही उन लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया, उनकी हालत बिगड़ने लगी। फिर देखते ही देखते सभी के मुहं से खून निकलने लगा। मगर, रेस्तरां संचालक और स्टाफ वहीं खड़ा होकर ये सब देखते रहा।
गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाने से पांच लोगों के मुंह से निकला खून
सेक्टर -90 में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए दोस्त और परिवार के लोगों को वेटर द्वारा दिए गए माउथ फ्रेशनर खाने के बाद मुंह से खून निकलने के मामले में खेड़कीदौला थाने में साजिश व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया pic.twitter.com/0mfTFhFINn
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) March 4, 2024
इसके बाद अंकित ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खबरों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने रेस्तरां स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है। वही रेस्तरां संचालक अभी भी फरार है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।