
राजस्थान के पाली जिले के सोजत क्षेत्र में एक मंदिर में महादेव की प्रतिमा खण्डित करने की घटना सामने आई है। सम्भवतः किसी असामाजिक तत्वों की इस करतूत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सोजत के पास बगड़ी- साण्डिया मार्ग पर स्थित इस महादेव मंदिर पर रोजमर्रा की तरह पुजारी गोपाल दास पूजा- अर्चना के लिए पहुंचा तो खंडित मूर्ति के साथ अन्य सामान तोड़-फोड़ देखकर चौक गया। उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी एवं गांव के एक प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित बगड़ी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर सोजत डीएसपी देरावर सिंह सोढ़ा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस मामले पर गहनता से जांच कर रही है।