![सुंधा पर्वत पर तेजगति से बहे झरने, क्षेत्र में एक बार फिर बारिश का दौर जारी 2 WhatsApp Image 2024 09 03 at 1](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-03-at-1.webp)
जसवंतपुरा। कस्बे के सहित क्षेत्र भर में सोमवार मध्यरात्रि को शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद पहाड़ी क्षेत्र में झरने तेजगति से बहते दिखे। वही सड़कों व गली मोहल्लों कई स्थानों पर पानी का भराव हो गया है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। साथ ही निकटवर्ती पर्वतीय स्थल सुंधा पर्वत पर मंगलवार को अलसवेरे हुई आधे घंटे तक तेज बारिश के बाद एक बार फिर झरनों में तेजगति से पानी बहने लगा। करीब आधे घंटे तक झरनों में तेज रफ्तार से पानी बहा। इसके बाद क्षेत्र में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।