महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर तहसील पुलिस स्टेशन (Tehsil Police Station) परिसर में यूनिफार्म में ‘खइके पान बनारस वाला’ सांग गाकर डांस करना 4 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर पुलिस आयुक्तालय में सीपी रवींद्रकुमार सिंगल के आदेशानुसार डीसीपी जोन-3 ने चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड किए पुलिस कर्मियों में ASI संजय पाटणकर, हेड कांस्टेबल अब्दुल कय्युम गणी, भाग्यश्री गिरी और कांस्टेबल निर्मला गवली शामिल है।
Tehsil Police Station, Nagpur, on Independence Day.@Dev_Fadnavis @DGPMaharashtra @VijayWadettiwar @iambadasdanve @Awhadspeaks @NitinRaut_INC @VikasThakreINC @nagpurcp @ravindersingal @AmitShah @BJP4Maharashtra @INCMaharashtra @ShivSenaUBT_ @NCPspeaks @CMOMaharashtra pic.twitter.com/cMHDj08iWu
— Anjaya Anparthi (@anjaya1905) August 17, 2024
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर तहसील पुलिस स्टेशन में सुबह 6.45 बजे ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पुलिस स्टेशन परिसर में माइक पर फिल्मी गाने गाकर डांस किया। गाना गाते और डांस करते पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो जब आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो जोन-3 के प्रभारी डीसीपी राहुल मदने ने चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिया।
फिलहाल चारों पुलिस कर्मियों को 3 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड के दौरान कर्मचारियों को आधी सैलरी मिलेगी और उसके अनुकूल महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सस्पेंड किए गए सभी पुलिस कर्मियों के शासकीय हक छीन लिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को रोजाना सुबह 7 और रात 8 बजे हेडक्वार्टर के रिज़र्व पुलिस इंस्पेक्टर के सामने हाजिरी लगानी होगी। वही, कोई भी पुलिसकर्मी अफसरों के परमिशन के बिना हेडक्वार्टर से नहीं निकलेगा। साथ ही सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों को अपनी किट, आइडेंटी कार्ड व सभी गवर्नमेंट डाक्यूमेंट्स हेडक्वार्टर में सबमिट करने को कहा गया है।