आज यानी 21 अगस्त, 2024 को देशभर में ‘भारत बंद’ (Bharat Bandh) बुलाया गया है। देश के कई राज्यों में भारत बंद का देखने को मिल रहा है। बंद का समर्थन कर रहे लोग सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे है। इसके कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में पुलिस को बंद का समर्थन करने सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा है।
इसी बीच, बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी ने SDM श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर को ही गलती से लाठी मार दी। हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया कि उसने किसे लाठी मारी है। इसका वीडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला पटना के डाक बंगला चौराहे का है। वहां पर बंद समर्थकों का हुजूम पहुंचा हुआ था।
'भारी मिस्टेक हो गया..एकदम ब्लंडर हो गया सर'
पटना में लाठी चार्ज के दौरान एसडीएम साहब को भी लगी लाठी. पुलिस वाले ने गलती से SDM पर ही भांज दी लाठी.#Bihar । #Patna । #BiharPolice । #BharatBandh pic.twitter.com/ohEUpi3EuJ
— NDTV India (@ndtvindia) August 21, 2024
दरअसल, एससी-एसटी आरक्षण (Reservation) में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के कई संगठनो ने आज 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, बसपा, आरजेडी, झामुमो समेत कई दलों ने बंद का समर्थन किया है।
वही, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन (NACDAOR) ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। बता दे, भारत बंद असर सबसे ज्यादा बिहार में देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई जगहों पर इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।