देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार (21 अगस्त, 2024) को आयोजित ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ (CEAT Cricket Rating Awards) इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। वही, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ‘मेन्स वनडे बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
The laurels keep coming for our Captain @ImRo45 as he gets awarded the Men's International Cricketer of the Year at the #CEATCricketAwards.
Congratulations Skipper, keep leading from the front 🫡🫡@JayShah | #TeamIndia pic.twitter.com/QsrtM16l5N
— BCCI (@BCCI) August 21, 2024
इस समारोह में साल 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘मेन्स इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’, आर अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’, IPL 2024 में बेहतरीन कप्तानी के लिए श्रेयस अय्यर को ‘स्मृति चिन्ह’ देकर सम्मानित किया गया। वही, खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को अवॉर्ड मिला। जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम भविष्य में और ट्रॉफी प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
We extend our heartfelt congratulations to our Honorary Secretary, @JayShah, for receiving the "Excellence in Sports Administration" award at the CEAT International Cricket Awards 2024. His exceptional vision and leadership continue to elevate Indian cricket. Here's to many more… pic.twitter.com/Gsgr1chlrn
— BCCI (@BCCI) August 22, 2024
इस समारोह में भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टी20ई इतिहास में कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच के लिए ‘स्मृति चिन्ह’ देकर नवाजा गया। जबकि बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘वुमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड दिया गया। वही, दीप्ति शर्मा को ‘इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिला। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बता दे कि समारोह में तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर को ‘डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वही, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट को ‘मेन्स T20 इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर’ और न्यूजीलैंड के टिम साउदी को ‘मेन्स T20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अवॉर्ड विनर की पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा (मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर)
विराट कोहली (मेन्स वनडे बैटर ऑफ द ईयर)
राहुल द्रविड़ (लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड)
मोहम्मद शमी (मेन्स इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर)
यशस्वी जायसवाल (मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर)
आर अश्विन (मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर)
श्रेयस अय्यर (स्मृति चिन्ह)
जय शाह (खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए अवॉर्ड)
हरमनप्रीत कौर (स्मृति चिन्ह)
स्मृति मंधाना (वुमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर)
दीप्ति शर्मा (इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर)
शेफाली वर्मा (स्मृति चिन्ह)
साई किशोर (डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर)
फिल सॉल्ट (मेन्स टी20 बैटर ऑफ द ईयर)
टिम साउदी (मेन्स T20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर)