जैसलमेर। श्वेताम्बर जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में लौद्रवपुर में घंटाकर्ण महावीर का ध्वजा महोत्सव बुधवार को विधिवत मनाया गया। प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि धाईदेवी कुंदनमल राखेचा की स्मृति में घंटाकर्ण महावीर की ध्वजा का लाभ ओमप्रकाश महेंद्रकुमार राखेचा परिवार जैसलमेर द्वारा लिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रातः मुख्य जिनालय में लक्ष्मी राखेचा द्वारा पक्षाल, अष्टप्रकारी पूजा एवं स्नात्र पूजा की गई। सभी श्रद्धालुओं ने घंटाकर्ण महावीर मंदिर तक वरघोड़ा निकालकर ध्वजा को मस्तक पर धारण कर मंदिर की प्रदक्षिणा की। लाभार्थी परिवार द्वारा शुभ मुहूर्त में ध्वजा आरोहित की गई एवं सुखड़ी का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर