बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब गुजरात टाइटंस से टक्कर होने वाली है। आईपीएल के 17 वें सीजन में आरसीबी की हालत बहुत ही खराब है। टीम के लिए प्ले ऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब उसका सामना पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के घर एम Chinnaswami क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी आरसीबी और गुजरात के बीच होने वाले मैच के लिए पिच।
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए जानी जाती रही है। इस मैदान पर खूब चौके और छक्के लगते हैं। मैदान छोटा होने के कारण यहां मिस हिट में भी बाउंड्री की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा यहां की आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए जन्नत साबित होती है। आईपीएल के 17 वें सीजन में इस मैदान पर अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं।
हालांकि, हैरानी की बात ये है कि सिर्फ एक ही मैच में 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि गेंदबाज भी इस मैदान पर अपना कमाल दिखा सकते हैं। वहीं इस मैदान पर टॉस की बात करें तो पहले बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कुछ अधिक अंतर नहीं होने वाला है। ओस नहीं होने के कारण दूसरी पारी में बैटिंग करना काफी रहता है। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों का स्क्वाड
आरसीबी– फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार।
गुजरात टाइटंस– शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार।