भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (10 फरवरी, 2024) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वही, टीम में एक नए प्लयेर की एंट्री हुई है। बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन टेस्ट मैचों में आकाश दीप की टीम इंडिया में एंट्री हुई है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's Squad for final three Tests against England announced.
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
Details 🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/JPXnyD4WBK
ऐसी है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
बता दे कि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद ही मैच खेल पाएंगे। चोटिल होने के चलते राहुल और जडेजा दूसरा टेस्ट भी नही खेल पाए थे।
आपको बता दे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी, 2024 को रांची में शुरू होगा। तो वही सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च, 2024 को धर्मशाला में खेला जाएगा।
सीरीज से बाहर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड टीम के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ”विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बाकी बचे मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।”
वही, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी अगले तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। अय्यर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने अय्यर की चोट के बारे में को जानकारी नही दी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि खराब फॉर्म के चलते उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड टीम ने जीता था। वही, दूसरे मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया था। भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक हुए दो टेस्ट में 1-1 की बराबरी पर हैं।