भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा का पहुंचे। यहां उन्होंने चारसू में बैट बनाने वाली फैक्ट्री का दौरा किया। इस जगह के क्रिकेट बैट दुनियाभर में फेमस है। बता दे कि सचिन अपनी पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ कश्मीर पहुंचे।
Sachin Tendulkar Visits Bat Manufacturing Factory At Charsoo Awantipora (J&K) pic.twitter.com/QiDGaWWnTd
— Himani Sharma (@hennysharma22) February 17, 2024
पुलवामा से सचिन का वीडियो भी सामने है, जो सोशल मीडिया पर फाई वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन बैट को उठाकर उससे बल्लेबाजी करने का प्रैक्टिस कर पास मौजूद फैंस को अनमोल लम्हा दिया। उनकी पत्नी अंजली और बेटी सारा के हाथों में भी क्रिकेट बैट नजर आया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सचिन के साथ फोटो भी खिचवाई।
The Best ever #SachinTendulkar along with wife Anjali and Daughter Sara Visited #Pulwama #Kashmir .
He went to a bat manufacturing unit.
As we all know, Kashmir willow bats are 10/10 & always in high demand.
Few days back Master blaster praises J&K cricketer Amir Hussain Lone too pic.twitter.com/1A1LRCB17x
— Ravi Pratap Dubey 🇮🇳 (@ravipratapdubey) February 17, 2024
बता दे कि इससे सचिन पत्नी अंजली के साथ आगरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान सचिन ने चर्चित ‘डायना सीट’ पर अंजलि के संग फोटो भी खिंचवाई। ताजमहल दौरे को लेकर सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीरें शेयर की थी।
#WATCH | Cricket legend Sachin Tendulkar and his family visited the Taj Mahal in Agra, Uttar Pradesh today. pic.twitter.com/D3DaTTtnAZ
— ANI (@ANI) February 15, 2024
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2024