
IND Vs AUS। आज यानी मंगलवार (4 मार्च, 2025) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर ल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदे खेलकर 73 रन बनाए। वही, एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल 7, ट्रैविस हेड 39, मार्नस लाबुशेन 29, बेन ड्वरशुस 19, एडम जंपा 7, नाथन एलिस 10 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा व वरुण चक्रवर्ती ने को दो-दो विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। शमी ने कूपर कोनोली को शून्य पर आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा।
Innings Break!
A fine bowling performance from #TeamIndia as Australia are all out for 2⃣6⃣4⃣
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/79GlEOnuB1
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
अक्षर पटेल
केएल राहुल (विकेट कीपर)
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
मोहम्मद शमी
कुलदीप यादव
वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली
ट्रेविस हेड
स्टीवन स्मिथ (कप्तान)
मार्नस लाबुशेन
जोश इंगलिस (विकेट कीपर)
एलेक्स कैरी
ग्लेन मैक्सवेल
बेन ड्वारशुइस
नाथन एलिस
एडम जाम्पा
तनवीर संघा