राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जामोतरा में मंगलवार को सिरोही ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की वाकपीठ का आयोजन किया गया।
वाकपीठ में विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य दिलीसिंह मांडानी, उप प्रधान नारायणसिंह देलदर, भूतगांव सरपंच तीजा देवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीइओ आनंदराज आर्य, आरपी सीबीओ वागाराम देवासी, आरपी सीबीओ विक्रमसिंह, भामाशाह अचलसिंह देवड़ा, वालाराम प्रजापत, भगवानाराम पुरोहित, पकाराम मेघवाल, वार्डपंच दिनेशसिंह देवड़ा, भगवतसिंह देवड़ा, देवाराम मेघवाल, अनोपसिंह, लीलाराम माली आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का आगाज मां शारदें की पूजा अर्चना से किया। विष्यवार्ता के प्रथम सत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणगोर के संस्था प्रधान ओबाराम जोगसन ने आधार, जनाधार प्रमाणीकरण। आरपी विक्रमसिंह ने सामुदायिक गतिशीलता, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलपीखेडा प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन योजना, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई आबादी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सेनी ने नो बैग डे की जानकारी दी।
दूसरे सत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वेरापुरा प्रधानाध्यापक भीखाराम कोली ने शाला दर्पण रेंकिंग सुधार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाडेली प्रधानाध्यापक आशाराम ने एमडीएम, आरपी देवासी ने एकेएसएमबीके, समसा गतिविधि, एसीबीइओ आर्य ने विभागीय निर्देशो की जानकारी दी।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सतापुरा प्रधानाध्यापक प्रेमाराम देवासी ने आंगडवाड़ी समन्वय की जानकारी दी। इस दौरान संस्था प्रधान भगवानसिंह, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, शिक्षक बलवीरसिंह, दीपसिंह रानावत, अशोक पालीवाल, भावना मिश्रा समेत ग्रामीण मौजूद थे।