राजस्थान में सिरोही के रेवदर थाना क्षेत्र के ईदरला गांव में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी के आरोपी को रेवदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीओ राजीव राहड के सुपरविजन में सीआई कपुराराम चौधरी की टीम ने आरोपी को पकड़ा है।
सीआई कपुराराम चौधरी ने बताया कि नारायणराम पुत्र गमनाजी कलबी निवासी ईदरला ने 22 जनवरी, 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार समेत गांव में हनुमान मंदिर पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर घर से बाहर था। दोपहर 2 बजे घर आए तो ताले टूटे हुए थे और घर से जेवरात और नकदी गायब थे।
#Sirohi #रेवदर श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार
ईदरला गांव में मकान से सोने चांदी के जेवरात और चुराई थी नकदी, परिवार राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण चोर ने किए हाथ साफ, सीओ राजीव राहड के सुपरविजन में सीआई कपुराराम चौधरी मय…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 14, 2024
मामले के खुलासे के लिए सीआई कपुराराम चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। वही पुलिस ने मामले की जांच के लिए CCTV फुटेज एकत्र किए। मिले CCTV फुटेज के आधार पर बुधवार को आरोपी सुरेश कुमार माली निवासी मूंगथला को आबूरोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने सिरोही जिले के अलावा जालोर और पाली समेत गुजरात में करीब 27 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है।