
राजस्थान में सिरोही जिले के मामावलि गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को 18 साइकिल वितरित की गई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामावली में सत्र 2024-25 के कक्षा नवी में अध्यनरत बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कुल 18 साइकिल वितरित की गई। विद्यालय द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम में भामाशाह नाथू सिंह देवड़ा, अभिभावक श्रवण दास वैष्णव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य शंकर लाल, प्रभारी शैतान राम, दाना राम, महेश सिंह, दिव्या शर्मा, चंद्रकला, सीमा मीणा आदि उपस्थित रहे। बता दे कि बालिका साइकिल पाकर बहुत खुश हुई।