सिरोही। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी हेतु जागरुकता अभियान की बैठक का आयोजन ब्लाॅक सिरोही के अंतर्गत आज स्काउट सभागार सिरोही में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण की अध्यक्षता में जिसमें, बीसीएमएचओ विवेक जोशी ,सीओ स्काउट एन.वी. वर्मा एवं समस्त पीईईओ अधिकारियों सहित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित दिव्यांगों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी एवं चुनाव आयोग द्वारा समस्त एप्प की जानकारी प्रदान की गई।
इसके उपरांत ब्लाॅक आबूरोड जनसभा सभागार में भी दिव्यांग मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी हेतु जागरुकता अभियान की बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी आबूरोड विरमा राम की अध्यक्षता में जिसमें बीडीओ भंवरलाल लौहार, सीबीईओं सतीश पुरोहित तथा उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सिरोही राजेंद्र कुमार पुरोहित, जिला परिवीक्षा अधिकारी अशोक कुमार तथा दिव्यांग मोहन पुरोहित, अरूणा पांचाल, चैनाराम, झीनाराम एवं अन्य उपस्थित थे।
बैठक में जिले में संचालित चुनाव 26 अप्रेल को नियत है। उक्त दिवस को मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेजो को उपयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी अदा कर सकते है। साथ ही उपस्थित दिव्यांग जिन्होंने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली एवं अभियान में सक्रिय सहयोग का ठोस आश्वासन दिया।