भीलवाड़ा। शहर के संचेती कॉलोनी निवासी सीए हिम्मत सिंह दरड़ा के देहावसान के पश्चात उनकी पत्नी पुष्पा दरडा एवं पुत्र अमित दरडा ने मृत्यु उपरांत अंधत्व निवारण का पुण्य कार्य कर दो अंधे व्यक्तियों को रोशनी देने का पुण्य कार्य किया। लायंस आई हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि सीए हिम्मत सिंह दरडा के स्वर्गवास उपरांत उनका नेत्रदान किया गया।
लायन पगारिया ने बताया कि नेत्रदान डॉक्टर मोहित जैथलिया के सहयोग व नेतृत्व में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के आई बैंक टेक्नीशियन अजहरुद्दीन अशरफी ने सीए दरडा के निवास स्थान संचेती कॉलोनी पहुंचकर कार्निया उत्सर्जन कर प्रत्यारोपण हेतु जयपुर भेजा गया। नेत्रदान में आईपीडीजी, मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी दिलीप तोषनीवाल, लायन सीए केसी अजमेरा, आनंदीलाल चैधरी, श्री महावीर नवयुवक मंडल के निर्मल पाल डागा, पुखराज चैधरी, नितिन बाफना व लायंस आई हॉस्पिटल की पिंकी सिंधी व सौरभ शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
लायन पगारिया ने बताया कि नेत्रदान संसार का सबसे बड़ा दान होता है। नेत्रदान से दुनिया में दो नेत्रहीन को रोशनी मिलेगी। धन्य हैं वह पुण्य आत्मा, जिसने अपने नेत्रों का दान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को अपने नेत्रों से देखने का वरदान दिया है।